आज के समय मे नए नए Technology, नए स्मार्ट फोन लॉन्च होते रहते है और इस न्यूज़ को लोगो तक पहुंचने का काम करते है tech youtuber या tech reporter। तो आज मै आप के साथ शेयर करुँगा यूट्यूब पर top tech youtube channels की। ये चैनल्स आप को डेली के टेक्नोलॉजी न्यूज़ अपडेट देते रहते है अपने यूट्यूब वीडियो के द्वारा।

जिन यूट्यूब चैनल्स की बात करेंगे उन चैनल्स पर आप को tech review, phone review, unboxing के वीडियो आप को देखने को मिल जायेगे।
List of top tech youtube channels in india
- Technical Guruji
- Technology Gyan
- Trakin tech
- Tech burner
- Techno ruhez
- Technical Dost
- My Smart Support
- Manoj dev
- Dev tech
- Technical Yogi
1. Technical Guruji
Technical guru ji इंडिया के top youtuber मे एक है और no1 tech youtuber है यहचैनल top tech youtube channels in इंडिया मे 1st no पर है। इस चैनल के होस्ट है Gaurav chaudhary जो दुबई मे रहते है और इंडिया मे इनका आना जाना लगा रहता है। गौरव चौधरी (technical guruji) दुबई मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। Technical Guruji यूट्यूब चैनल पर 19 million सब्सक्राइबर है। technical guruji के चैनल पर आप को डेली के tech न्यूज़ देखने को मिल जाते है।
Technical Guruji यूट्यूब चैनल पर आप को technology से रिलेटेड हर तरह की वीडियो देखने मॉर्निंग मिल जाती है। यह चैनल unboxing और tech review के लिए जाना जाता है। आप को daily के टेक्नोलॉजी न्यूज़ पाने के लिए इस चैनल को ज़रूर देखना चाहिए।
Gaurav chaudhry
Technical Guruji का यूट्यूब पर एक और यूट्यूब चैनल है जिसका नाम है Gaurav chaudhry। इस चैनल पर 3.87 million views है। यह एक vlog चैनल है जिसपर Technical Guruji अपने daily life को दिखाते है।
2. Technology Gyan
Youtube पर 2 बड़ा top youtube channels है technology gyan इस चैनल पर 7.33 मिलियन सब्सक्राइबर है इस चैनल के होस्ट है Manoj saru. इस चैनल पर आप को tech अपडेट, unboxing, phone review के वीडियो मिल जाते है। technology gyan youtube channel पर आप को टेक्नोलॉजी से रिलेटेड हर तरह के वीडियो मिल जाएगी।
3. Trakin tech
Trakin tech तीसरा बड़ा top tech youtube channels है टेक्नोलॉजी के field मे। इस चैनल पर 5.70 मिलियन सब्सक्राइबर है.इस चैनल के होस्ट है Arun Prabhudesai इस चैनल पर आप को phone review, gadgets review, tech news, unboxing के वीडियो देखने को मिल जायेगे। यह यूट्यूब चैनल एक पुणे स्थित डिजिटल मीडिया कंपनी Armoks interactive lab का प्रमुख चैनल है।
4. Tech burner
Tech burner भी एक बेस्ट यूट्यूब चैनल है टेक्नोलॉजी और डेली न्यूज़ के फील्ड मे। इस चैनल पर अभी 3.94 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल के होस्ट है shlok srivasteva. इस चैनल पर आप को tips and tricks, amazing products, reviews, unboxing के वीडियो देखने को मिल जायेगे।
Shlok srivasteva
Youtube पर shlok srivasteva का एक और चैनल है, इस चैनल पर 273k सब्सक्राइबर है। यह चैनल basically एक vlog चैनल के साथ साथ टtech video भी देखने को मिल जाती है।
यह भी पढ़े – Top youtube channels for bloggers
5. Techno Ruhez
Techno Ruhez youtube channel जिसपर 2.59 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल के होस्ट है Ruhez Amrelia. जो एक tech youtuber है। इस चैनल पर आप को daily tech news, review, unboxing के वीडियो देखने की मिल जाएगी।
6. Technical Dost
Technical dost youtube channel जहाँ आप को tech के साथ entertainment भी मिलता है। technical dost यूट्यूब चैनल पर 1.89 मिलियन views है। इस चैनल के होस्ट है Hitesh kumar जो हरियाणा से belong करते है। इस चैनल पर आप को टेक्नोलॉजी के वीडियो, tech mews, मोबाइल review के वीडियो मिल जायेगे।
7. MY SMART SUPPORT
My smart support youtube channel के होस्ट है mr.dharmendra kumar जो की बिहार के रहने वाले है। My smart support youtube channel पर 1.22 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल पर आप को यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स, unboxing, review के वीडियो देखने को मिल जायेगे।
8. Manoj dev
अगर आप यूट्यूब टिप्स और ट्रिक्स, यूट्यूब चैनल को कैसे grow करे ये सारी चीज़े सीखना चाहते है तो आप को manoj देव का चैनल देखना चाहिए। इस चैनल पर 1.21 मिलियन सब्सक्राइबर है। इस चैनल के होस्ट है Manoj dev जो झारखण्ड से belong करते है। manoj dev चैनल पर आप को tech, unboxinh, की वीडियो देखने को मिल जाएगी।
9. Deb tech
इस चैनल पर भी आप को unboxing, मोबाइल, review tech के वीडियो देखने को मिल जाएगी। इस चैनल पर 1.05 मिलियन views है। इस चैनल के होस्ट है Debjit। यूट्यूब tips, app review, mobile review.
10. Technical Yogi
Technical yogi youtube channel पर 972k सब्सक्राइबर है इस चैनल ke होस्ट है योगी योगेंद्र। इस यूट्यूब चैनल को 1 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे होने से पहले है गोल्ड प्ले बटन मिल गया था। इस चैनल पर आप को यूट्यूब टिप्स and ट्रिक्स, unboxing, app review की वीडियो देखने को मिल जायगी।
तो दोस्तों यह थे यूट्यूब पर top Tech Youtube channels जिनके सब्सक्राइबर 1 मिलियन से उप्पर है, इन चैनल्स के आलावा और भी tech चैनल है जिनपर हिंदी मे वीडियो आती है।
Comments are closed.